Swati Maliwal Video: 13 मई की घटना का वीडियो हुआ वायरल, धमकी के साथ गाली दे रही हैं आप सांसद

swati-maliwal-video-video-of-may-13-incident-went-viral-aap-mp-is-abusing-with-threats

Swati Maliwal Assault Case Video: आप सांसद और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मामले में 13 मई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विभव कुमार अलग खड़े हुए हैं। वहीं सुरक्षाकर्मी स्वाति से बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में स्वाति सभी से कह रहीं है कि “सबको सबक सिखाऊंगी, सबकी नौकरी खा जाऊंगी। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी बोलती नजर आ रही हैं। NEWS1इंडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal:विभव कुमार ने लखनऊ के बाद महाराष्ट्र में क्या किया? दिल्ली सीएम का पूर्व सहायक कहां? पुलिस की तीन टीमें तलाश रही

Exit mobile version