T20 WC 2024: टी20 विश्व कप शुरू हो चुका है। इससे पहले 16 प्रैक्टिस मैच खेले गए थे। भारत और बांग्लादेश ने अंतिम प्रैक्टिस मैच खेला। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और 62 रन से जीता। 19 गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए। फील्डिंग के दौरान एक प्रशंसक सुरक्षा घेरकर रोहित से मिलने मैदान पर पहुंचा।
भारत की क्रिकेट टीम के प्रशंसक दुनिया भर में हैं। पसंददीदा खिलाड़ी को देखने के लिए प्रशंसक कई बार हदें पार कर जाते हैं। भारत-बांग्लादेश मैच में भी ऐसी ही घटना हुई, जब एक प्रशंसक मैदान पर रोहित शर्मा के पास गया,
पुलिस ने प्रशंसक को गिरफ्तार किया
रोहित शर्मा ने पुलिस को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और प्रशंसक को हथकड़ी लगाने लगे। लेकिन ग्राउंड स्टाफ आईसीसी अधिकारियों ने बाद में पुलिस को बताया। तब जाकर पुलिस ने फैन को माफ कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है। Rohit ने अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया जब वह पुलिस को रोक दिया। रोहित को सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिला।
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
– Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
बांग्लादेश की पराजय
अभ्यास मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी की। वहीं हार्दिक पांड्या भी प्रभावशाली रहे। बांग्लादेश की टीम 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 120 रन बना सकी। बांग्लादेश ने अपने पांच विकेट 41 रन पर ही गंवा दिए थे। Shardeep और Shivam Dube ने दो-दो विकेट चटकाए। सिराज और बुमराह दोनों को एक विकेट मिला।
बिहार के पाटलिपुत्र से BJP कैंडिडेट Ram Kripal Yadav पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस