तमिलनाडु में बसपा प्रमुख की हत्या से मचा हडकंप, घर के बाहर हत्या से लोग हुआ सन्न

बसपा सुप्रीमों मायावती ने तमिलनाडु सरकार से की सख्त कार्यवाई मांग की और अपने प्रदेश प्रमुख कि हत्या पर नाराजगी जाहिर की.

Tamilnadu

Tamilnadu: तमिलनाडु के चेन्नई में बसपा के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रोंग की शुक्रवार को उनके घर के बाहर ही कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आर्मस्ट्रोंग अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर के बाहर खड़े होकर कुछ बात कर रहे थे, उसी समय अचानक से गरीब 6 बदमाश 2 मोटरसाइकिल पर उनके घर के आगे आकर रुके और आर्मस्ट्रोंग पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जबतक किसी को कु८च समझ आता तबतक हत्यारे अपना काम करके फरार हो गए. अपने नेता कि इस बेरहमी से हत्या पर बसपा सुप्रीमों बहन मायावती ने दुःख जताया और अपने नेता कि हत्या पर नाराजगी का भी इजहार किया साथ ही तमिलनाडु सरकार से सख्त कार्यवाई कि मांग भी की.

के आर्मस्ट्रांग कौन थे?

के. आर्मस्ट्रोंग पेशे से वकील थे और उन्होंने तिरुपति कीवेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से लॉ कि पढाई की थी और चेन्नई हाई कोर्ट में वकालत करते थे. कहा जाता है कि 2006 में वो बसपा के टिकट पर निगम पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसी साल उन्हे बसपा तमिलनाडु का अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने 2011 में बसपा के टिकट पर कोलाथूर विधानसभा से तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ा जहां उन्हे हार का सामना करना पड़ा। आर्मस्ट्रांग को तमिलनाडु में दलितों और वंचितों की एक प्रखर आवाज के रूप में माना जाता था और उनके अधिकारों के लड़ने के लिए उनको काफी सराहा जाता था। वो अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटी छोड़ गए। चेन्नई में कोई खास बसपा का जनाधार नया होने के बावजूद भी उन्हे एक दलित वर्ग के नेता के रूप में काफी बड़ा और लड़ने वाला नेता माना जाता था।

बसपा कार्यकर्तों का हंगामा

शाम को घर के सामने अपने नेता पर 6 हुए हमले से उनके साथ खड़े कार्यकर्ता पहले सन्न रह गए मगर अफरातफरी में उन्होंने के. Tamilnadu  आर्मस्ट्रांग को अस्पताल पहुंचाया, इसी अफरातफरी में सारे हत्यारे फरार हो गए। जबतक कार्य करता उनको अस्पताल लेकर पहुंचे तबटक उनकी रास्ते में ही मौत हो गई, अस्पताल में डॉक्टरस ने उन्हे मृत घोसीट कर दिया। इसके बाद बसपा कार्यकर्ता क्रोधित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जिसे काफी हंगामा खड़ा हो गए।

Mayawati on Hathras : ‘बाबा भोले को लेकर ढीली न हो सरकार…’हाथरस पर सामने आया मायावती का कड़क बयान

पुलिस को कार्यकर्ताओं को समझाने और हंगामा शांत करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और कार्यकर्ताओं को न्याय का भरोसा देने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

राजनैतिक बयानबाजी

Tamilnadu  पुलिस ने जल्दबाजी करते हुए हत्यारों की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन किया है और करीब 8 संदिग्धों लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं अब इस मामले को लेकर एआईएडीएमके और बीजेपी ने इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि ‘आर्मस्ट्रांग की हत्या से गहरा सदमा लगा है, ऐसी हिंसा और क्रूरता का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए लेकिन पिछले 3 सालों से ऐसी बातें एक सामान्य घटना हो गई है। राज्य की कानून व्यवस्था को तहस-नहस करके रख देने के लिए क्या स्टालिन जिम्मेदार नहीं हैं? और क्या उनके नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?

Exit mobile version