Tech News : पहले Samsung फिर One Plus और अब भारत की इस दिग्गज कंपनी ने किया फोल्ड फोन का आविष्कार

भारत में अब फोल्ड स्मार्ट फोन का ट्रैंड काफी छाता हुआ नज़र रहा है पहले ही Samsung और Oneplus नाम की कंपनियां इस तरह के फोन का आविष्कार कर चुकी हैं जिनके बाद अब Honor  ब्रांड भी फोल्ड फोन का आविष्कार करने जा रही है।

Samsung fold phone, oneplus fold phone, Honor fold phone, Honor Magic Foldable,

Tech News : Samsung और One Plus के बाद अब तीसरी भारतीय कंपनी फोल्ड फोन का आविष्कार करने जा रही है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट में कदम रखने वाली उस कंपनी का नाम है HTech जो कि भारत में Honor ब्रांड के फोन सेल करती है। सके साथ ही खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि वीवो कंपनी भी अपना फोल्ड स्मार्टफोन कॉन्च कर सकती है। इस बीच HTech कंपनी के ओनर की ओर से ये साफ किया गया है कि Honor Magic line up भारत में रही है जिसकी लेटेस्ट सीरीज़ में कमाल के फोन शामिल हैं इसमें Honor Magic v2 foldable और Honor Magic V2 का नाम भी शामिल है।

क्या हैं Honor v2 के फीचर्स ?

Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR दोनों ही फोन Android 13 आधारित MagicOS 7.2 पर चलते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का कवर OLED डिस्प्ले और 7.92 इंच का आंतरिक OLED डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यहाँ 16GB रैम और 1TB तक की आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : प्रचंड गर्मी के बावजूद Bihar में खुल रहे स्कूल, शेखपुरा और बेगूसराय में 48 स्कूली छात्राएं बेहोश

आपको बता दें कि, Honor Magic V2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। 20-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी है। इसके साथ ही, 5,000mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जर भी मिलता है। यहाँ तक कि अभी तक यह नहीं पता कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वेरिएंट के समान होंगे या कुछ बदलाव होंगे।

Exit mobile version