Tejashwi Yadav Bihar: तेजस्वी यादव की रैली में अचानक पीएम मोदी का भाषण कैसे सुनाई दिया?

Bihar Lok Sabha Chunav: बिहार समेत कई राज्यों में चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। दो बार मतदान हुआ है। कल तेजस्वी यादव की चुनावी रैली में लोगों को पीएम मोदी का भाषण अचानक सुनाई देने लगा। बाद में पता चला कि तेजस्वी खुद प्रधानमंत्री के पुराने भाषण सुन रहे थे।

Tejashwi Yadav PM Modi Recording: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी रैली में मोबाइल ब्लूटूथ स्पीकर लाया। लोग उन्हें सुनने आए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण अचानक हर जगह गूंजने लगा। भीड़ भी हैरान थी। थोड़ी देर में मैं पूरी बात समझ गया। वास्तव में, तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों की रिकॉर्डिंग डिवाइस में सेव कर रखी थी, जिन्हें उन्होंने माइक के सामने प्ले किया था।

Tejashwi Yadav

हां, आज तेजस्वी ने उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, चुनावी बैठक में एक साथी ने एक मोबाइल ब्लूटूथ स्पीकर लाकर दिया। क्या है? आप भी सुनिए और दूसरों को भी सुनिए।उन्होंने कहा कि जनता अब प्रधानमंत्री जी से 10 वर्षों में किए गए वादे सुन रही है। इतना अधिक झूठ बोला गया है कि अब समेटे नहीं जा सकता। उनका कहना था कि ये लोग जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बोल और कर सकते हैं। सार्वजनिक जीवन में इतना बड़ा पद पर रहकर इतना अधिक झूठ बोलना नहीं चाहिए। जो कुछ आप कर सकते हैं, उसे बताओ।

PM के पहले भाषण में क्या था?

वीडियो में स्पीकर को माइक के सामने लाकर लोगों को चुप कराते हुए दिखाई देता है। PM मोदी की आवाज सुनाई देने लगी है। PM के भाषणों का पुराना रिकॉर्ड, “अगर इसी प्रकार महंगाई बढ़ती गई तो गरीब क्या खाएगा?” फिर से बजने लगा। लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई के मुद्दे पर ‘म’ बोलने को तैयार नहीं हैं। इन्हें इतना अहंकार है। आपका नसीब मरो..। गरीब घरों में चूल्हा नहीं जलता। बच्चा हर रात रोता रहता है। आंसू पीकर मां सोती है। और देश के नेताओं को गरीब लोगों की कोई परवाह नहीं है।’

Lok Sabha Election 2024: ‘विकास का महायज्ञ देखकर जुड़ने का किया फैसला’, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा।

PM भी सिलेंडर पर बोल रहे थे

“वोट करने जाएं तो जरा घर में जो गैस सिलेंडर है उसको नमस्कार करके जाइए”, मोदी की आवाज सुनाई देती है। इन लोगों ने गैस सिलेंडर छीन लिए। और जिस तरह गैस महंगा हो गया है याद करो..।इस रिकॉर्डिंग में प्रधानमंत्री के कई पुराने भाषण शामिल हैं।

Exit mobile version