PAK vs SRI: रिजवान के पारी की बदौलत पाक ने श्रीलंका को दिया 253 रनों का लक्ष्य

रिजवान के पारी की बदौलत पाक ने श्रीलंका को दिया 253 रनों का लक्ष्य

रिजवान के पारी की बदौलत पाक ने श्रीलंका को दिया 253 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का नॉक आउट मुकाबला खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित मुकाबले में अंपायर द्वारा मैच को 50 ओवर से घटा कर 42 ओवर करा दिया गया. खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए और श्रीलंका को जीत के लिए 252 रनों का पहाड़ दिया.

रिजवान और सिद्दकी ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें कि पारी की शुरुआत करने उतरे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. टीम इंडिया को पहला झटका 9 विकेट पर लगा. पाक के लिए सबसे अच्छी पारी रिजवान ने खेली. इन्होंने 73 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज सफीक ने 69 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अब अगर श्रीलंका को फाइनल में भारत के खिलाफ खेलना है, तो 42 ओवर में 253 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.

पॉइंट टेबल में श्रीलंका, पाक से ऊपर

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच अभी बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. पाक और श्रीलंका की टीमें 2-2 मुकाबले खेली है, जिसमें से दोनों को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि रनरेट का देखे तो इसमें श्रीलंका की टीम पाक से ऊपर है. श्रीलंका का नेट रनरेट -0.200 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.829 है.

विजेता टीम की फाइनल में भारत से टक्कर

बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए आज का क्वालीफायर मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से टकराएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट कटा चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुआ, दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की जीत हुई, तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ और चौथा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ भारत की रोहित सेना ने शानदार जीत दर्ज की है.

Exit mobile version