Delhi: ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर घुसे थे बदमाश

ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर घुसे थे बदमाश

ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर घुसे थे बदमाश

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के जंगपुरा इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से करोड़ो रुपए की चोरी हुई है. इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने छत काटकर शोरूम में प्रवेश किया था.

स्टॉन्ग रूम की दिवार काटकर की चोरी

ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने बताया है कि दुकान से चोरों ने 20 से 25 करोड़ रुपए के ज्वेलरी की चोरी की है. ये सभी स्टॉन्ग रूम की दिवार को काटकर शोरूम में प्रवेश किए थे.

सोमवार को बंद रहता है मार्केट

बता दें कि दिल्ली के उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन शोरूम में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दुकान के मालिक के अनुसार शोरूम में 20 से 25 करोड़ रुपए की ज्वैलरी रखी थी. यहां का मार्केट सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बंद रहता है.

ये भी पढ़ें- Varanasi Cricket Stadium: क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की झलक, 30 हजार की क्षमता, त्रिशूल, डमरू और बेलपत्र…, जानिए और क्या- क्या हैं खास

ज्वैलरी चोरी के जांच में जुटी पुलिस

शोरूम के मालिक रविवार को अपने दुकान बंद करके जब अपने शोरूम पहुंचे तो उनके होश उड़ गए थे. यहां पर रखी सारी ज्वेलरी गायब हो गई थी. इसके बाद इन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. अब इसकी जांच बारीकी से की जा रही है.

Exit mobile version