आज शाम PM मोदी करेंगे UAE में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, 700 करोड़ की लागत से 27 एकड़ में बना है देश का पहला हिंदू मंदिर

आज शाम PM मोदी करेंगे UAE में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, 700 करोड़ की लागत से 27 एकड़ में बना है देश का पहला हिंदू मंदिर

नई दिल्ली। दो दिनों की दौरे पर UAE गए भारतीय प्रधानमंत्री आज शाम 27 एकड़ में बन रहे देश के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। अबु धाबी में बना यह राम मंदिर श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS)द्वारा तैयार किया गया है। जिसकी लागत करीब 700 करोड़ है।

UAE में बन रहे मंदिर की विशेषताएँ 

प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत 

इससे पहले जब भारतीय प्रधानमंत्री 13 फरवरी को दुबई पहुंचे। जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने UAEके राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षी वार्ता हुई। इसके बाद भारतीय पीएम ने दुबई में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी किया। भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति अल नाहयान की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने मंदिर के प्रस्ताव को बिना समय गवाएं हां कहा और अस्वासन दिया मैं जहां लकीर खिच दूंगा वो जमीन मंदिर के लिए आवंटित हो जाएगा।

दोनों देशों के बीच 10 समझौते पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री के UAE दौरे के पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच संबंध, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे समेत करीब 10 समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

Exit mobile version