Loksabha : Amethi and Rae Bareli से इस बार भाई-बहन की जोड़ी देगी बीजेपी को टक्कर, कुछ देर में होगा ऐलान

Amethi and Rae Bareli,

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की हॉट सीट और कांग्रेस परिवार पुश्तैनी सीटें मानी जाने वाली सीट Amethi and Rae Bareli  सीटों पर कांग्रेस के तरफ से इस बार कौन लड़ेगा ? यह सवाल अब पुराना हो गया हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस अब जल्द ही इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने करने वाली हैं। प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे इसके संकेत दिए हैं।

इन नामों पर लगेगी हाईकमान की मुहर

कांग्रेस के इन सीटों पर कौन उम्मीदवार होगा इस पर संसय जारी है। विपक्ष जहां इन सीटों को लेकर कांग्रेस के मजे ले रही है वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सीट को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। लेकिन प्रदेश में पार्टी प्रभारी अभिनाश पांडे ने इन सीटों को लेकर कहा कि वक्त आने पर इन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशीयों के संकेत दे दिए। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर पार्टी से उम्मीदवारों के नामों का प्रस्ताव भेज दिया गया।

Amethi and Rae Bareli  में जल्द होगा नामों का एलान

अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार को लेकर पांडेय ने कहा कि सही समय पर इन सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए हमने प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोगों की भावनाओं के बारे में शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है और प्रत्याशियों के नामों का प्रस्ताव भी भेज दिया है। जिस पर पार्टी फैसला ले जल्द ही नामों की घोषणा करेगी।

5वें चरण में होगा चुनाव

गौरतलब है की अमेठी और रायबरेली में 5 चरण में 20 मई को चुनाव होने हैं। जिसके लिए 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन किए जाएंगे

Exit mobile version