UP: विधानसभा के 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही

यूपी विधानसभा PHOTO

लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज विधानसभा सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई है.

यह भी पढ़े:- Infinix Hot 40i 50MP कैमरे के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत ?

29 को पेश हुआ था 28,760 करोड़ का अनुपूरक बजट

बता दें कि यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. सत्र के दूसरे दिन यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 28,760 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था. इतने बड़े बजड पर विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव ने सवाल उठाया था.

अखिलेश ने डेंगू और बिजली पर सरकार को घेरा

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पर किए जाने पर कहा कि कि 4 दिनों के सत्र में अनुपूरक बजट लाने का कोई औचित्य नहीं था. इसके अलावा सरकार की तरफ से प्रदेश के विकास को गति मिलने की बात कही गई. इसके अलावा राज्य में डेंगू और बिजली के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिली.

सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर अध्यक्ष सतीश महाना

इससे पहले बुधवार को विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टर्नल में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल निकल जाने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की. सतीश महाना ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तरकाशी के टर्नल में चले रेस्क्यू ऑपरेशन पर बधाई दी और राज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया.

Exit mobile version