नई दिल्ली। दो दिवसीय दक्षिण यात्रा पर गए प्रधानमंत्री आज शाम 4:30 बजे महाराष्ट्र पहुंचेगे। जहां वो यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम कार्यक्रम में ₹4900 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होने वाले कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹21,000 करोड़ से अधिक की 16वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके साथ साथ वो प्रधान मंत्री ‘नमो शेतकारी महासंमान निधि’ की दूसरी और तीसरी किस्त भी लाभुकों में वितरित करेंगे।₹3800 करोड़ के इस योजना से महाराष्ट्र के लगभग 88 लाख किसानों को लाभ होगा।
5.5 लाख लाभार्थियों मिलेगा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री आज प्रधानमंत्री आवास योजना के 2.5 लाख लाभार्थियों को 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। 2023-24 से वित्त वर्ष 2025-26 तक 10 लाख घर बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाना है। इस योजना के तहत आज महाराष्ट्र में ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री रिवॉल्विंग फंड से ₹825 करोड़ पूरे महाराष्ट्र भर में करीब 5.5 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) महिलाओं को भी वितरित करेंगे। आज होने वाले कार्यकम में प्रधानमंत्री कृषि के विकास के लिए कई परियोजनाएं का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें 2750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और बलिराजा जल संजीवनी योजना शामिल है।
सड़क और रेल मार्ग के विकास से संबंधित परियोजनाओं को हरी झंडी
प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र में वर्धा-कालंब ब्रॉड गेज लाइन और न्यू अष्टी-अमलनेर ब्रॉड गेज लाइन सहित ₹1300 करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ साथ कालांब-वर्धा और अमलनेर-न्यू अष्टी को जोड़ने वाली दो ट्रेन सेवाओं को पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी तथा महाराष्ट्र में विभिन्न सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।कार्यकम में प्रधानमंत्री यवतमाल शहर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का उद्घाटन भी करेंगे।