Delhi: ईडी के समन का जवाब नहीं देने के मामले में केजरीवाल को लेकर आज कोर्ट का फैसला, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

अरविंद केजरीवाल photo

नई दिल्ली। दिल्ली सीएम एवं आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बार बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से समन भेजा गया, लेकिन दिल्ली सीएम की तरफ से कोई जवाब मिलने पर उनके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर आज शाम 4 बजे तक फैसला आएगा.

यह भी पढ़ें- UP: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

3 फरवरी को भी हुई थी सुनवाई 

ईडी के बार-बार समन भेजने पर अरविंद केजरीवाल के जवाब नहीं देने के मामले में कोर्ट में जांच एजेंसी ने याचिका दायर की है. इस मामले को लेकर आज शाम 4 बजे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले 3 फरवरी को जांच एजेंसी के एप्लीकेशन पर कोर्ट में सुनवाई की गई थी और अगली सुनवाई की तारीख 7 फरवरी यानी आज के दिन की तय की गई थी.

केजरीवाल की तरफ से कोई वकील नहीं हुआ पेश 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईडी अधिकारी जब कोर्ट में पहुंचे तो अदालत ने पूछा कि आपकी कोई सबमिशन है, इस पर जवाब आया कि हम अपनी दलीलें पेश कर चुके हैं. कोर्ट ने ऑर्डर रिजर्व कर दिया है, अब इस मामले में शाम 4 बजे कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सीएम की तरफ से आज कोई वकील कोर्ट में नहीं पेश नहीं हुआ.

आतिशी ने लगाया ये बड़ा आरोप 

आप कैबिनेट की मंत्री आतिशी सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बिना किसी आदेश के छापे मारे जा रहे हैं. आज ईडी जैसी प्रमुख जांच एजेंसी का इस्तेमाल सिर्फ उनके(भाजपा) के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है. वहीं इस सूची में अरविंद केजरीवाल नंबर-1 पोजिशन पर हैं.

यह भी देखें- Shri Kalki Mahotsav :Acharya Pramod Krishnam ने CM योगी को Kalki धाम में आने का दिया निमंत्रण |Viral

Exit mobile version