देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टर्नल में मजदूरों के फंसने का आज 41वां दिन है. इनको निकालने की कवायद लगातार जारी है. यहां पर फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की कई टीमें एक साथ काम कर रही हैं. कामयाबी के बिल्कुल नजदीक जाकर रेस्क्यू टीम की ऑगर मशीन खराब हो गई थी, जिसके कारण इसमें देरी देखने को मिल रही है और अब वर्टिकल ड्रिल किया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
अंतिम चरण में उत्तराखंड में रेस्कयू ऑपरेशन
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम अंतिम समय में पहुंच चुका है. निर्माणाधीन टर्नल में कार्य के दौरान यहां पर हुए हादसे में 41 मजूदर फंस गए थे. मजदूर सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे हैं. इनको सकुशल निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है. अब सुरंग में ड्रिलिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. वहीं इस बड़ी घटना पर प्रधानमंत्री मोदी भी नजर बनाए हुए हैं और रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.