Train Accident : पश्चिम बंगाल में हुआ भयानक ट्रैन हादसा, कंचनजंगा एक्स्प्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर

पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भारी टक्कर हो गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए हैं। कंचनजंघा एक्सप्रेस असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह जा रही थी, तभी न्यू जलपाईगुड़ी के पास रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी।

kanchenjunga express train, kanchenjunga express train accident

Train Accident : इस वक्त एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, जिसमें कंचनजंगा एक्सप्रेस पीछे से मालगाड़ी से टक्कर मारी गई है। यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 20-25 लोग घायल हो गए हैं। ट्रेन हादसा सुबह के लगभग 9 बजे हुआ था।

इसके बाद की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि टक्कर के बाद मालगाड़ी का कोच दूसरे कोच के ऊपर चढ़ गया है। दो बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं और तीन बोगियां डिरेल हो गई हैं। जिन कोचों में लोग बुरी तरह फंसे हैं, उन्हें गैस कटर की मदद से काटा जा रहा है। घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर बचाव और राहत का कार्य जारी है।

 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में हुई दुर्घटना की सूचना मिली है। उनके बयान के अनुसार, ‘एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा लिया है।’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जताया दुख

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बारे में ट्वीट करते हुए यह लिखा, ‘एनएफआर जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’

आपातकालीन चिकित्सा दल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. मौके पर तत्काल बचाव टीम पहुंची है. रेस्क्यू जारी है.

ट्रेन की बोगी हवा में लटकी दिखाई दी 

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक बोगी दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई है और हवा में लटक गई है। दूसरी बोगी ट्रैक पर पलटी दिखाई दी है। अधिकारियों ने बताया है कि हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान इन तीन बोगियों को पहुंचा है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है और बोगी में मौजूद घायल यात्री कराहते दिखाई दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी, जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची, पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे पर हुआ है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी. मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी. क्या कोई तकनीकी समस्या की वजह से यह हादसा हुआ, इसका भी पता लगाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी।
Exit mobile version