IPL 2024 के मैच हुए Rescheduled, अब इस तारीख को खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल मुकाबला

Two matches of the current season of IPL were Rescheduled, now the final match of IPL will be held on this date.

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के दो मैचों के शेड्यूल को Rescheduled किया है। नए शेड्यूल के अनुसार कोलकाता और राजस्थान के बीच 17 अप्रैल को होने वाले मैच अब 16 अप्रैल को होंगे तो वहीं गुजरात और दिल्ली के बीच 16 अप्रैल को होने वाल मुकाबला, अब 17 अप्रैल को खेला जाएगा।

सिक्योरिटी कारण से लिया गया है फैसला

दोनों मैच का Rescheduled  कोलकाता पुलिस के कहने पर हुआ है। गौरतलब हैं कि कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से अपील की थी कि 17 अप्रैल को राम नवमी है जिसके दो दिन बाद 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी हैं। इस वजह से 17 अप्रैल को सिक्योरिटी के लिए फोर्स में कमी हो सकती हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है।

बीके हुए टिकटों पर निर्णय नहीं

हालांकि मैच के लिए पहले से निर्धारित समय और स्थान के हिसाब से दर्शकों ने टिकट खरीद लिए। लगभग 60 % से अधिक की टिकटों की बिक्री हो चुकी हैं। ऐसे में रीशेड्यूल हुए दोनों मैचों के लिए पहले से बेचे गए टिकटों पर अभी बीसीसीआई का कोई निर्णय नहीं हुआ है।

आईपीएल का Rescheduled मैच 

इसके अलावा दूसरे किसी मैच के शेड्यूल में किसी तरह की कोई परिवर्तन नहीं की गई हैं।

Exit mobile version