Underwater Metro Rail: अब पानी के नीचे भी चलेगी मेट्रो, प्रतिदिन 7 से 10 लाख लोगों का सफर होगा आसान

Underwater Metro Rail: Now metro will run under water also, travel of 7 to 10 lakh people every day will be easy

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आज देश की पहली Underwater Metro Rail का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद यह आम लोगो के यात्रा के लिए उप्लब्ध होगा।

रोज 7 से 10 लाख लोगों का सफर होगा आसान

देश का पहला Underwater Metro Rail जमीन से 33 मीटर नीचे और नदी के तल से करीब 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पड़ दौड़ेगी। पहले अंडरवाटर मेट्रो परिचालन के लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक जमीन से 33 मीटर नीचे 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है। इस टनल में दो ट्रैक बिछाए गए हैं। जिस पर 80 किमी/घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलेगी। इस परियोजनाओं से हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी जिससे रोज 7 से 10 लाख लोगों का सफर आसान होगा।

देश का पहला मेट्रो भी कोलकाता में चली

देश का पहला मेट्रो लाईन 1984 में कोलकाता उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (ब्लू लाइन) में दौड़ी थी, और अब 40 साल बाद एक बार फिर कोलकाता में ही देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल भी चलेगी। दुनिया में सबसे गहराई में बना है भारत का मेट्रो स्टेशन है। भारत के बाद पानी के नीचे मेट्रो रूट सीर्फ लंदन और पेरिस में ही बना है।

ये भी पढ़ें :  आज कोलकाता में भारत की पहली Underwater Metro Rail लाईन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

संदेशखाली में होगी पीएम मोदी की रैली

Underwater Metro Rail के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी के रैली में संदेशखाली की महिलाएं भी शामिल होंगी। TMC नेता शाहजहां शेख पर रेप और जमीन हड़पने के आरोप में 29 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद यहां की राजनीति गरमाई हुई है। TMC नेता शेख की गिरफ्तारी ED की टीम पर जानलेवा हमले को लेकर हुई है। शेख के समर्थकों ने ED टीम पर जानलेवा हमला किया था।

Exit mobile version