देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज धामी सरकार समान नागरिक संहिता UCC विधेयक सदन में पेश करेगी। विधेयक को लेकर सोमवार को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि आज प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित रहेगा। विधानसभा से मिली जानकारी के मुताबिक सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी जिसके बाद विधेयक पेश किया जाएगा। जिसके बाद इस पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट भी पेश किया जाएगा।
दो फरवरी को मुख्यमंत्री को सौंपा गया ड्राफ्ट
UCC कानून को लेकर सरकार द्वारा ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए विशेष समिति का गठन किया गया था। समिति ने विभिन्न धर्मों, समूहों, आमजन व राजनीतिक दलों से संवाद कर 20 महीने में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार किया। तैयार ड्राफ्ट चार खंडों व 740 पेज का है। जिसे समिति ने दो फरवरी को मुख्यमंत्री को सौंपा था। ड्राफ्ट चार फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में संबंधित विधेयक पर मुहर लगाई । जिसे आज सदन में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें; Uttarakhand: यूसीसी को लेकर बड़ा अपडेट, धामी कैबिनेट ने ड्राफ्ट को मंजूरी दी
इन मुद्दों पर होंगे समान कानून
यूसीसी मसौदे में सभी धर्मों में लड़कियों की विवाह योग्य आयु के लिए समान कानून का प्रस्ताव है. इसमें सभी धर्मों में तलाक के लिए समान कानून लागू करने का भी सुझाव दिया गया है. बहुविवाह, जिसमें एक से अधिक लोगों से विवाह करना शामिल है और हलाला को भी समाप्त कर दिया जाएगा. पुरुषों और महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त होंगे. इसके साथ ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा. अभिभावकों को भी जानकारी देनी होगी. साथ ही पुलिस में पंजीकरण अनिवार्य होगा.