UP Accident News : अनियंत्रित कंटेनर NH-91 रिंग रोड पर करीब 9 वाहनों को पीछे से रौंदा, करीब 12 लोग घायल

Aligarh Accident, Aligarh Accident News, Aligarh News, Accident News

UP Accident News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक्सीडेंट की खबर सामने आई है जहां पर एक अनियंत्रित कंटेनर NH-91 रिंग रोड पर करीब 9 वाहनों को पीछे से बुरी तरह रौंद डाला। आपको बता दें कि इस टक्कर की चपेट में रोडवेज बस, 3 कार, टैंकर, ऑटो, और बाइकें भी आ गई थी। ये घटना इतनी भयानक थी जिसके बारे में जानने के बाद लोगों का दिल बुरी तरह घबरा उठा है। और वो इसके सदमें से निकल नहीं पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद लोगों की भीड़ ने क्षतिग्रस्त कंटेनर में से ड्राइवर को उतार कर पीटा, और फिर उसे पुलिस के ह वाले कर दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। आपको बता दें कि ये लोधा थाना इलाके के NH-91 रिंग रोड की घटना।

यह भी पढ़ें : यूपी के लिए बजट 2024 में क्या हुआ ऐलान? अखिलेश समेत विपक्ष का सरकार पर तंज

Exit mobile version