UP Board Exam : यूपी बोर्ड ने किए इस वर्ष की परिक्षाओं का ऐलान, आज से ऑनलाइन आवेदने शुरु, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UP Board Exam 2025 , UP Board Exam 2025 Date , UP Board Exam 2025 Registration , UP Board Exam Fees , upmsp.edu.in
UP Board Exam : यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने साल 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये आवेदन पत्र छात्रों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन मोड में अपलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अब तक कक्षा 10 और 12 में एडमिशन लेने के लिए 5 अगस्त 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। इस समय तक, उन्हें अपना परीक्षा शुल्क अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करवाना होगा। यह परीक्षा शुल्क एक चालान के रूप में यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल को 10 अगस्त 2024 तक कोषागार में जमा करवाना होगा। जिन छात्रों के लिए यह कार्य संभव नहीं होगा, उनका आवेदन रद्द किया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षा 21 जनवरी से 05 फरवरी 2025 के बीच होगी।

यह भी पढ़ें : देश में IPC की जगह BNS हुआ लागू जानें आज से कानूनों में आया बड़ा बदलाव

इस वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

स्कूल प्रिंसिपल को कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण की सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन मोड में अपलोड करनी होगी। इसके लिए उन्हें 18 अगस्त 2024 तक रात 12:00 बजे तक का समय दिया जाएगा। 10 अगस्त 2024 के बाद, प्रति छात्र को सौ रुपये लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क चालान के जरिए 16 अगस्त 2024 तक कोषागार में जमा करवाना होगा।

कितनी होगी परीक्षा की फीस ?

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शुल्क तय कर दिया है। हाईस्कूल संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500.75 रुपये और इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 600.75 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, हाईस्कूल व्यक्तिगत (प्राइवेट स्टूडेंट्स) का परीक्षा शुल्क 706 रुपये और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 806 रुपये निर्धारित किया गया है। इस जानकारी को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया है।

Exit mobile version