UP Cabinet: सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो सकता हैं बड़ा ऐलान

big announcement may be made in UP Cabinet

UP Cabinet: उत्तर प्रदेश कैबिनेट के विस्तार (UP Cabinet) का इंतजार आज खत्म हो सकता है। चर्चा है कि योगी कैबिनेट के विस्तार पर आज फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर राज्यपाल आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि योगी और राज्यपाल के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है।

माना जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कैबिनेट का विस्तार कर अनुकूल तालमेल बिठाना चाहती है। इसके साथ ही उनका लक्ष्य सहयोगियों से किए गए वादों को पूरा करना और किसी भी तरह की शिकायत को दूर करना भी है।

कैबिनेट में नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में नामों को लेकर चल रही अड़चनें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से पहले ही दूर हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार में नए चेहरों को शामिल करने पर चर्चा चल रही है। पहले कैबिनेट का हिस्सा रहे प्रमुख लोगों की वापसी के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहुंची कई हस्तियां, जामनगर में सितारों से सजी महफिल

इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आरएलडी कोटे से एक-एक विधायक की एंट्री हो सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के एक-दो विधायक भी मंत्री पद पर वापसी कर सकते हैं।

किसको मिल सकती हैं कैबिनेट में जगह

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक योगी कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है। ओम प्रकाश राजभर और पूर्व सपा नेता दारा सिंह चौहान के बीजेपी में शामिल होने की संभावना के साथ ही उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़े: 300 युनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को मिली मंजूरी, 1 करोड़ परिवारों को होगा इससे लाभ

इन दोनों का कैबिनेट में शामिल होना सुर्खियां बटोर रहा है। बार-बार चर्चा के बावजूद अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है। गौरतलब हो कि ओपी राजभर भी कई बार सार्वजनिक मंचों से मंत्री बनाए जाने की बात कह चुके हैं।

Exit mobile version