UP Chunav Results: पीडीए के तीन विधायकों (रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर) या UP Chunav Results उनके चाचा व विधायक शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष का पद मिल सकता है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
UP Chunav Results कितने प्रतिशत मिला वोट
उसे लोकसभा चुनाव में 33.59 प्रतिशत वोट मिले हैं, जिससे उसे 37 सीटें मिली हैं। कन्नौज से भारी मतों से अखिलेश यादव लोकसभा में पहुंचे हैं। वे मैनपुरी के करहल सीट से विधायक हैं। उनके पास विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी है।
नियमों के अनुसार, एक सीट पर ही रहा जा सकता है। अखिलेश के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे अब राष्ट्रीय राजनीति को प्राथमिकता देंगे। यानी, वे विधानसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा सीट जीतेंगे। उस परिस्थिति में नेता को स्पष्ट रूप से एक नए प्रतिपक्ष को चुनना होगा।
पीडीए को आगे बढ़ाना
सपा का लक्ष्य है कि पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के ही विधायक को यह पद मिलेगा। ताकि उसके रणनीतिक कौशल की वजह से उसे तीसरी पार्टी बनाया जा सके। मतदाताओं को भी संदेश भेजा जा सकता है।
NEET UG की परीक्षा में छात्रों ने बनाया रिकॉर्ड, 67 परीक्षार्थियों ने हासिल की AIR 1
कांठ (मुरादाबाद) से सपा विधायक कमाल अख्तर, मंझनपुर (कौशाम्बी) से इंद्रजीत सरोज और अकबरपुर (अम्बेडकरनगर) से सपा विधायक रामअचल राजभर को इस सूची में शामिल किया गया है। ये तीनों नेता यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं।