UP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 10 आईपीएस समेत 6 जिलों के एसपी का तबादला

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने दस और आईपीएस (UP IPS Transfer) अफसरों का तबादला कर दिया है। नए आदेश के तहत एटा, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर, शामली और जालौन के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं।

नई तैनाती में श्याम नारायण सिंह एटा के, अभिषेक बिजनौर के, नीरज कुमार हरदोई के, ईराज राजा गाजीपुर के, और आईपीएस रामसेवक गौतम शामली के एसपी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, लखनऊ और वाराणसी कमिश्नरेट में भी बदलाव किए गए हैं।

किसका कहां हुआ तबादला

UP IPS Transfer

यह भी पढ़े: उपचुनाव में कांग्रेस चल रही आगे, BJP की हालत खराब, बसपा से भी कड़ा मुकाबला

एसपी ट्रेनिंग और सिक्यूरिटी के गौरव बंशवाल को डीसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है। एसपी शामली के अभिषेक को एसपी बिजनौर, डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के राम सेवक गौतम को एसपी शामली, और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है।

 

Exit mobile version