UP News : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) विभिन्न योजनाओं के लिए शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रहा है। अगर पीडीए जमीन अधिग्रहण कर योजना बनाता है तो इसके आसपास अवैध निर्माण कर रहे लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) विभिन्न योजनाओं के लिए शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रहा है। अगर पीडीए जमीन अधिग्रहण कर योजना बनाता है तो इसके आसपास अवैध निर्माण कर रहे लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। अवैध प्लाटिंग में जमीन खरीदकर बनाए गए मकान भी वैध होंगे, लेकिन इसके लिए कीमत का 50 फीसदी भुगतान करना होगा।
पीडीए जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। एयरपोर्ट के आसपास और गंगापार के सोरांव क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण करने की योजना है। इन क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग की गई है। पीडीए ने कई निर्माण ध्वस्त किए। इसके बावजूद कई मकान बन गए। तैयार किए जा रहे प्रस्ताव में अधिग्रहण के लिए चिह्नित जमीन के आसपास अवैध प्लाटिंग की गई है। पीडीए अवैध प्लाटिंग के खाली हिस्से का भी अधिग्रहण करेगा। खाली प्लाटिंग की जमीन पर बने मकान अगर पीडीए की मांग के अनुसार रकम अदा करते हैं तो उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इस योजना में अवैध मकान वैध हो जाएंगे।
महिलाओं के साथ जुर्म को बख्शा न जाए, CJI सामने PM ने…
पीडीए के ओएसडी आलोक पांडेय ने प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से भूमि अधिग्रहण की गाइडलाइन के अनुसार ही जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अवैध मकान या कॉलोनियां वैध हो सकती हैं। अभी तक प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा था। ऐसे में कई अवैध कॉलोनियों में बने मकानों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब अवैध मकान और कॉलोनियां वैध हो सकेंगी। इसके लिए प्रशासन काम कर रहा है और पीडीए जल्द ही इन्हें वैध करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।