UP News : संभल में भयानक धमाके से सड़क हुई तहस नहस, इलाके में दहशत का माहौल  

संभल इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक ज़बरदस्त धमाके के बाद सड़क बीचोंबीच फट गई।

Sambhal News, rcc road torn, explosion, road update

नई दिल्ली : संभल (UP News) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां के गंवा में आरसीसी से बनी सड़क तेज धमाके के साथ फट गई। इससे आसपास के लोगों में दहशत मच गई। सड़क फटने की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसका कारण वह गर्मी को मान रहे हैं। आपको बता दें कि इस कस्बे के मुख्य रास्ते में आने वाली ये सड़क फट गई। और इस धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के सभी लोग बुरी तरह डर गए। और जब उन्होंने अपने घरों से बाहर निकलकर देखा तो उन्होंने देखा की सड़क के दो टुकड़े हो रखे हैं।

ये भी पढ़ें : Ayodhya में रामलला पर भी नज़र आया गर्मी का असर, खास वस्त्रों के साथ किया गया भोग का इंतज़ाम 

दरअसल, अब से चार साल पहले अनुपशहर के मार्ग पर नखासा बाज़ार के नज़दीक आने वाली इस सड़का का निर्माण किया गया था।रविवार की दोपहर दो बजे के करीब सड़क तेज आवाज के साथ फट गई और जमीन से करीब 10 इंच ऊपर उठ गई। सड़क फटने के बाद देखने वालों की भीड़ लग गई। नगर पंचायत गवां की ईओ डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि सड़क की अवधि पांच वर्ष तक है। सड़क कैसे फटी इसकी जांच कराई जाएगी। घटनास्थल के सामने मेडिकल स्टोर संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि जिस वक्त सड़क तेज आवाज के साथ फटी उस समय गनीमत रही कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था। यदि वाहन गुजर रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अब इस हादसे के बाद लोगों में दहशत है।

Exit mobile version