UP Police: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

UP Police

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने कौशांबी जिले से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले माह एसओजी ने पुलिस भर्ती (UP Police) से पहले कार सवार तीन युवकों को पकड़ा था. उनके पास नकदी के अलावा उत्तर पुस्तिकाएं और एक लैपटॉप भी मिला. पूछताछ के दौरान, उन्होंने लखनऊ में रहने वाले किसी अरुण सिंह के नाम का खुलासा किया.

मुख्य आरोपी का सामने आया नाम

पूछताछ के दौरान उसने लखनऊ में रहने वाले किसी अरुण सिंह का नाम बताया था. जिला पुलिस से पहले यूपी एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया है. आगे की पूछताछ के लिए उसे मंझनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान नोएडा एसटीएफ टीम ने दो अभ्यर्थियों को पकड़ा था जो नकल कराने में मदद कर रहे थे. इन्हें मथुरा से गिरफ्तार किया गया. हर एक आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

यह भी पढ़े: CAA को लेकर शरणार्थियों ने अब कांग्रेस कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली सेक्टर-39 स्थित कोर्ट में पेश किया. वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. इस गिरोह के एक शातिर सदस्य को पहले भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. पकड़े गए संदिग्ध मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर और झांसी समेत कई जिलों से वांछित थे.

यह भी पढ़े: चुनाव से पहले बुरी तरीके से फसें पूर्व सीएम येदियुरप्पा, नाबालिग से यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

60,000 से ज्यादा पदों पर थी परीक्षा

बता दें कि 17-18 फरवरी को उत्तर प्रदेश ने सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. ये भर्तियां 60,000 से ज्यादा पदों के लिए निकाली गई थीं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर परीक्षाएं आयोजित की गईं. सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार से भी युवा ये परीक्षा देने आए थे. हालांकि, सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका था.

Exit mobile version