UP Politics : बीजेपी विधायक राकेश चौधरी द्वारा बीएसपी प्रमुख मायावती पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जबकि बीजेपी नेताओं ने इसका प्रतिवाद किया। अब, विधायक राकेश चौधरी ने एक पत्र जारी कर अखिलेश यादव से तीखे सवाल पूछे हैं।
विधायक (UP Politics) की पत्नी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “सपा की जातिवादी मानसिकता इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे पिछड़े समाज के नेताओं को भी सहन नहीं कर पा रहे हैं। तब महिला सम्मान का क्या हुआ जब 1995 में लखनऊ में एक दलित महिला मुख्यमंत्री की इज्जत पर सपा के गुंडों ने हमला किया था?”
पत्नी ने अखिलेश पर की तीखे सवालों की बौछार
बीजेपी विधायक राकेश चौधरी की पत्नी ने एक चिट्ठी के ज़रिए अखिलेश यादव पर तीखे सवालों की बौधार करते हुए कहा कि,
उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश जी को जाट समुदाय से खासा नफरत है, इसलिए उन्होंने कभी चौधरी चरण सिंह का सम्मान नहीं किया। आपने बीजेपी के जाट और पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजेश चौधरी पर सपा के लोगों से अभद्र टिप्पणियां कराई हैं। इनके अनुयायी नीच स्तर की बातें कर रहे हैं, जैसे जूते मारने की धमकी देना।”
Jaipur Kidnapping Case : नाहगढ़ में किडनैप युवक को पुलिस ने कुछ…
सुमन चौधरी ने लिखा, “जूते मारने की बात का जवाब आपको हमारे समाज, मथुरा नगरी, और यहां की धर्मपरायण जनता देगी। आपने कभी किसी जाति का भला नहीं किया और न ही किसी को नेता बनाया। आप बात करते रहे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया, यह सब हमें पता है। हम अपने मार्ग से नहीं हटेंगे, चाहे हमें अपनी जान ही क्यों न गंवानी पड़े।”