UP Politics : मायावती ने एक्स पोस्ट के ज़रिए BJP की तरफदारी कर कांग्रेस पर बोला हमला

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे को लेकर दोनों दलों की आलोचना की। इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा की भी सराहना की।

UP Politics : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर एससी-एसटी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया।

उन्होंने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि केंद्र में सरकार होने के बावजूद कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई। इस दौरान मायावती ने भाजपा की सराहना भी की और कहा कि भाजपा ने उनकी रक्षा की थी।

मायावती ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी, जिसने 2 जून 1995 को बहुजन समाज पार्टी का समर्थन वापस लेने पर उनके खिलाफ जानलेवा हमला करवाया, इस पर कांग्रेस क्यों चुप रही? जबकि उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और उसने भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाई नहीं।

कांग्रेस पर उठाए सवाल 

तब जाकर कांशीराम जी को अपनी गंभीर बीमारी के बावजूद अस्पताल से बाहर निकालना पड़ा और रात को गृह मंत्री को भी चेतावनी देना पड़ी थी। विपक्ष ने भी संसद का घेराव किया, तब जाकर कांग्रेस की सरकार ने प्रतिक्रिया दी। उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार की नीयत ठीक नहीं थी; वे यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहते थे, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने उनके इस षड़यंत्र को विफल कर दिया।

Mayawati, BSP, Congress, Guest House kand 1995, Congress anti dalit

Pakistan में आतंकियों का कहर: बलूचिस्तान में 23 बस यात्रियों की हत्या…

कल होगी BSP का कार्यकारिणी बैठक

मायावती ने 27 अगस्त को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मायावती फिर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं, क्योंकि हर पांच साल में सितंबर में अध्यक्ष का चुनाव होता है। मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार इस पद पर हैं। इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों पर भी विचार हो सकता है। इसके अलावा, यूपी में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की संभावना है।
Exit mobile version