यूपी मे I.N.D.I.A. गठबंधन में डील हुई फाइनल, अखिलेश का ऐलान- 11 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

UP Loksabha Election

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सियासी हलचले तेज होती नजर आ रही है.यूपी में I.N.D.I.A. Allianceगठबंधन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिससे पता चला कि I.N.D.I.A. गठबंधन I.N.D.I.A. Alliance मे सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस मे सहमती बन गई हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैन्डल एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा कर दी है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 11 सीटों पर UP Loksabha Election चुनाव लड़ेगी.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी UP Loksabha Election  में कांग्रेस को 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर द‍िया है. अखि‍लेश यादव ने शन‍िवार को अपने सोशल मीड‍िया हैन्डल एक्‍स पर एक पोस्‍ट साझा करते हुए ल‍िखा, ”कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है और यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ता रहेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.

अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी अखिलेश के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी अभी सहमत नही है, और कहा जा रहा है कि यह फैसला अखिलेश यादव ने किया है न कि कांग्रेस ने. हालांकि अभी तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस पर अपना कोई बयान नही दिया है.

पिछले चुनावों में कांग्रेस का कैसा था प्रदर्शन 

आपको बतादें कि पिछले तीन चुनावों मे कांग्रेस ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया है. अगर साल 2009 की बात करें तो कांग्रेस 69 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 21 सीटों जीत मिली थी अगर वही बात करे सपा कि तो 75 पर लड़कर 23 मे जीत हासिल की थी और बसपा 69 पर लड़ी और 20 सीटें जीतीं थी. उसके बाद कांग्रेस ने 2014 में 67 पर लड़कर 2 सीटें ही जीती और सपा 75 में पांच, बसपा 80 पर लड़कर एक भी सीट नही जीत पाई थी. अगर बात करें 2019 की तो सपा और बसपा का गठबंधन था जिसमें  कांग्रेस 67 पर सिर्फ एक वो भी रायबरेली ही जीत पाई थी जबकि सपा 37 पर लड़ी और 5 जीती और बसपा 38 पर लड़कर10 पर जीत हासिल की थी .

 

यह भी पढ़े : रामलला के दर्शन के लिए लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, अब इस समय करें रामलला के दर्शन

 

 

Exit mobile version