Uttar Pradesh: आने वाले लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही हैं. 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर सबकी नजर बनी हुई है. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी गठबंधन कर रही हैं.
हाल ही में यूपी में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है जबकि बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन किया है. हालांकि, जब प्रयागराज में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव पत्रकारों पर भड़क गए.
पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश
आपको बता दें कि अखिलेश यादव प्रयागराज में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उसी दौरान पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश पर सवालों की बौछार कर दी. अखिलेश यादव ने सभी सवालों का तुरंत जवाब दिया. लेकिन पत्रकारों की भीड़ के बीच एक ऐसा सवाल पूछा गया जिससे अखिलेश नाराज हो गए.
दरअसल, अखिलेश से पूछा गया था कि ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है.. यह सवाल सुनते ही अखिलेश सवाल पूछने वाले पत्रकार पर नाराज हो गए. अखिलेश यादव ने कहा कि आपके पास कोई और सवाल नहीं है.. आप बार-बार एक ही सवाल पूछते रहते हैं..
यूपी में AIMIM लड़ सकती है चुनाव
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. पार्टी ने चुनाव में 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. असदुद्दीन ओवैसी ने दर्जनों रैलियां कीं थी. हालाँकि, पार्टी एक भी सीट जीतने में असफल रही थी.
यह भी पढ़े: कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’, फुटबॉल के गुमनाम हीरो की कहानी हैं फिल्म
2022 के विधानसभा चुनाव में काफी मेहनत करने के बाद भी ओवैसी की पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाई थी. इस बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि AIMIM उत्तर प्रदेश में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.