ज़हर खाकर दोनों ने दी जान
इसके साथ ही रोज़-रोज़ के तानों से तंग आकर 19 जून को डेविड और राखी ने नजीबाबाद के गढ़मलपुर फ्लाईओवर के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया, और दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण वहां से उन्हें बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में डेविड और राखी ने दम तोड़ दिया।