Uttar Pradesh: सीएम योगी के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम योगी (Uttar Pradesh CM) के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम योगी के भाई ने दर्ज कराई FIR

सीएम योगी के भाई, शैलेश बिष्ट, को फोन पर अभद्र भाषा में गाली देने और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य पर लगा है। शैलेश बिष्ट ने कोटद्वार पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोन पर गाली-गलौज का है मामला

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचूर और वर्तमान में कोटद्वार निवासी शैलेश बिष्ट ने 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को यह शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह सेना में हैं और इस समय कोटद्वार में तैनात हैं। शैलेश ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने 16 जून को उनके परिवार के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। जब शैलेश ने फोन कर पोस्ट हटाने को कहा, तो आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

यह भी पढ़े: राजा भैया के पिता को किया गया नजरबंद, भदरी महल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

शैलेश बिष्ट को मिली जान से मारने की धमकी 

घटना के 25 दिन बाद, आरोपी ने शैलेश को फिर से कॉल करके उनके परिवार को गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान आरोपी ने शैलेश को भी मारने की धमकी दी। शैलेश ने बताया कि आरोपी नीलकंठ इलाके में पहले भी इस प्रकार की हरकतें कर चुका है और उनके पास आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शैलेश बिष्ट की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version