देवर ने प्रेगनेंट भाभी संग रचाई शादी, अपनी बीवी की शादी में खुद बना बाराती, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: जौनपुर में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जिसमें बड़े भाई ने अपनी पत्नी की शादी अपने छोटे भाई से करवा दी। दरअसल, भाभी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और भाभी गर्भवती हो गई थी। पति ने साथ रहने से इंकार कर दिया, जिसके बाद देवर ने अपनी सगी भाभी से गुरुवार को कोर्ट में शादी की और फिर जोगीबीर बाबा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से सिंदूर डालकर सात फेरे भी लिए।

देवर ने प्रेगनेंट भाभी से रचाई शादी

गांव के निवासी शिरोमणि गौतम के बड़े बेटे बहादुर गौतम की शादी 26 मई 2023 को सरायख्वाजा क्षेत्र के पल्हामऊ गांव की निवासी सीमा गौतम से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। सीमा का अपने देवर सुंदर गौतम से प्रेम संबंध हो गया और दोनों का मिलना-जुलना बढ़ गया।

बहादुर गौतम को अपनी पत्नी और छोटे भाई के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया, लेकिन परिवार वालों के समझाने पर मामला कुछ दिन शांत रहा। जब बहादुर गौतम को पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है, तो उसने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया।

यह भी पढ़े: दिल्ली में आज हो सकती है भारी बारिश, ऐसा रहेगा यूपी-उत्तराखंड का हाल

पत्नी के शादी में पति बना बाराती

बहादुर ने आरोप लगाया कि यह बच्चा उसका नहीं, बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर गौतम का है। यह बात धीरे-धीरे परिवार, गांव और रिश्तेदारों में फैल गई। गुरुवार को परिवार के लोग और रिश्तेदार कोर्ट में जाकर सुंदर और सीमा की कोर्ट मैरिज करवा दी। इसके बाद प्रसिद्ध जोगीबीर बाबा मंदिर (Uttar Pradesh) में सात फेरे लेकर सुंदर गौतम ने सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर ले आया। इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही।

Exit mobile version