Uttar Pradesh : कुछ ही दिनों में कांवड़ यात्रा शुरु होने वाली है। और इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी ज़ोरों शोरों से तैयारियों में जुट गई है। और कांवड़ यात्रा से पहले ही उत्तर प्रदेश के एक मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यहां पर कावड़ शिविर लगाने वाले संचालकों से मुलाकात के लिए एक बैठक रखी।
आपको बता दें कि इस बैठक में उन्होंने ज़ोर देकर एक बड़ी बात कही ये बात मुस्लिम तबके से आने वाले दुकानदारों के लिए कही गई थी। उन्होंने कहा कि, कांवड़ मेले के वक्त जितने भी दुकानदार अपनी दुकानों को हिंदु देवी देवताओं के नामों से चलाते हैं वो ऐसा बिल्कुल न करें।
मंत्री ने मुस्लिम दुकानदारों से क्या कहा?
यूपी(Uttar Pradesh) के मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि, ‘कांवड़ मेले में अधिकतर देखा जाता है कि कई मुस्लिम लोग हिंदु देवी-देवताओं के नाम पर अपनी दुकानें चलाते हैं। वे अपनी दुकानें चलाएं उससे हमें कोई भी आपत्ति नहीं है। लेकिन वह हिंदु देवी-देवताओं के नाम पर दुकान का नाम न रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कांवड़ मेले के समय बाहर से आने वाले कांवड़िए वहां पर बैठकर चाय पीते है। और जब उन्हें इस बात का पता चलता है तो उसमें विवाद का कारण बनता है। इसलिए इस मामले में पारदर्शिता होनी ज़रूरी है। जिससे कि बाद में कोई विवाद न खड़ा हो सके।‘
यह भी पढ़ें : ‘बाबा भोले को लेकर ढीली न हो सरकार…’हाथरस पर सामने आया मायावती का कड़क बयान
सरकार ने दिए सख्त दिशा-निर्देश
सरकार ने कांवड़ यात्रा के लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि आगामी कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कुछ दिनों पहले ही एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण दिश निर्देश दिए थे। जिनमें उन्होंने जुलूस में आने वाले मार्गों के संबंध में कहा था कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस और वॉलिटियर्स की मदद लेकर एक सुरक्षा प्लान बनाया जाना चाहिए।