Uttar Pradesh : ट्रेन हादसों की खबरें इतनी सामान्य हो गई हैं कि अब किसी को आश्चर्य नहीं होता। अगस्त महीने में ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन हादसे और लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी एक गंभीर ट्रेन हादसा टल गया है। यहां एक पूरी तरह से भरी हुई ट्रेन का इंजन अपने डिब्बों को छोड़कर पटरी पर रफ्तार पकड़ने लगा।
Uttar Pradesh : डिब्बे खड़े रहे और आगे निकल गया इंजन, बिजनौर में होते होते टला एक बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां एक ट्रेन का इंजन 8 डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में खौफ फैल गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
