Uttar Pradesh : डिब्बे खड़े रहे और आगे निकल गया इंजन, बिजनौर में होते होते टला एक बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां एक ट्रेन का इंजन 8 डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में खौफ फैल गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

train accident in up , train accident in bijnor , bijnor train accident
Uttar Pradesh : ट्रेन हादसों की खबरें इतनी सामान्य हो गई हैं कि अब किसी को आश्चर्य नहीं होता। अगस्त महीने में ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन हादसे और लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी एक गंभीर ट्रेन हादसा टल गया है। यहां एक पूरी तरह से भरी हुई ट्रेन का इंजन अपने डिब्बों को छोड़कर पटरी पर रफ्तार पकड़ने लगा।

यह दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि, सौभाग्य की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा बिजनौर जिले के स्योहारा रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस ट्रेन में पुलिस परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार भी शामिल थे।

ड्रेन के आठ डिब्बे हुए अलग

जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन जब बिजनौर जिले के स्योहारा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो वहां से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, यह दो हिस्सों में बंट गई। कुल 22 डब्बों वाली ट्रेन के 8 डब्बे अलग हो गए, जबकि इंजन पटरियों पर रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार था। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और इस हादसे ने उन्हें हिलाकर रख दिया। हालांकि, सौभाग्य की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि ट्रेन का कपलिंग टूटने के कारण यह हादसा हुआ, जबकि कुछ अधिकारियों ने इसे तकनीकी कमियों का परिणाम बताया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस परीक्षा के उम्मीद्वार भी ट्रेन में थे सवार

इस ट्रेन में पुलिस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार भी सवार थे। हादसे के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए वहीं रोक दिया गया और अभ्यार्थियों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गई है। अब देखना यह होगा कि रेलवे इस हादसे पर कितनी सख्ती बरतता है।

Exit mobile version