Uttarakhand: बदरीनाथ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। हादसा बदरीनाथ हाईवे (Uttarakhand) के रेंतोली के पास हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बपलजएसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई। हादसे में सात यात्री घायल बताए जा रहे हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।
यह भी पढ़े: तीसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार बिहार जाएंगे पीएम मोदी, क्या होंगे कुछ बड़े एलान?
बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेम्पो ट्रैवलर नियंत्रण खोकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे, जिससे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
खबरों के अनुसार, ट्रैवलर में करीब सत्रह यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया गया। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर रवाना किया गया। एमआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है।