Uttarakhand: रामनगर की गर्जिया देवी मंदिर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

Uttarakhand

xr:d:DAGBRFBSwh0:13,j:3837491102637094529,t:24040811

Uttarakhand: रामनगर जिले में विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित पूजन सामग्री की (Uttarakhand) दुकानों में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग में कई दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गई। घटना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Exit mobile version