Varanasi Visit : प्रधानमंत्री का भोजपुरी अंदाज, कहा करने वाले महादेव हैं, हम तो सिर्फ निमित्त मात्र हैं

Varanasi Visit: Prime Minister said in Bhojpuri style, the doer is Mahadev, we are just instruments प्रधानमंत्री

वाराणस। 2 दिवसीय दौरे पर काशी आए प्रधानमंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान आज सुबह प्रधानमंत्री बीएचयू पहुंचे तो बीएचयू स्वतंत्रता भवन में शंखध्वनि से पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सम्मानित किया।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने काशी के जनता से अपील कि उन्हें ये तीन काम करने होंगे। इसके लिए उन्होंने पहले जनता से कामों के लिए हामी ली।

प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया

संसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सम्मानित करने करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी आधुनिक युवा पीढ़ी देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। काशी सर्व विद्या की राजधानी है। जो युवा सफलता से दूर रह गए मैं उनका भी अभिनंदन करता हूँ। आप में से कोई भी हारा नहीं है, बल्कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हर कोई बधाई का पात्र है। मैं आयोजन के लिए इसके आयोजकों का भी आभार व्यक्त करता हूँ

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, आकाश दीप को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

सब कुछ करने वाले महादेव हैं-पीएम मोदी

पिछले दश वर्ष में काशी के विकास की गाथा को किताबों के जरिए लोगों तक पहुंचाने के लिए किताब लॉन्च किया गया है। हम लोग तो सिर्फ निमित्त मात्र हैं करने वाले तो महादेव हैं। जिनके कृपा से पीछले 10 वर्ष में विकास की डमरू बजी है। आज एक बार फिर से करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण होने वाला है। पिछले 10 वर्षों में विकास की गंगा ने काशी को सींचा है।

मुख्यमंत्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री के स्वागत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही प्रेरणादीय अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काशी से जुड़ाव काशी अलग है वो इसकी प्राचीनता का विस्तार दुनिया भर में करते हैं।

Exit mobile version