गाजीपुर में लेखपाल के पति का घूस मांगते और रुपया गिनते हुए वीडियो हुआ वायरल

officer's husband taking bribe in Gazipur up

गाजीपूर: कभी कभी सोशल मीडिया Social Media पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं जिससे जिम्मेदार अधिकारी और समाज सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजीपूर Gazipur Viral Video से एक मामला सामने आया है जहां पर यूपी सरकार के योगी राज में एक महिला लेखपाल अधिकारी का पति घूस मांगते हुए और पैसे गिनते हुए का एक वायरल वीडियो देखा जा सकता है.

घूस लेते हुए वायरल हुआ वीडियो

जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में सुशासन के दांवे तो बहुत हैं पर कभी कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियों वायरल हो जाती हैं जिससे जिम्मेदार अधिकारी और समाज सोचने पर विवश हो जाते हैं. ऐसा ही एक उत्तर प्रदेश के गाजीपूर Gazipur Viral Video मामला मोहम्दाबाद तहसील के नारायणपुर और मौरा इन दो गांवो में तैनात लेखपाल अर्चना वर्मा से संबंधित है, लेखपाल महोदया के पति उनका सार काम-धाम देखते हैं जिनका वायरल वीडियो इस वक्त खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वायरल वीडियो में लेखपाल साहिबा के पति किसी काम के लिए किसी व्यक्ति से पंद्रह सौ रुपए की घूस राशि मांगते हुए और पैसा लेकर गिनते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़े: मथुरा एक्सप्रेस वे पर बस और कार में टक्कर होने से लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से हुई मौत

जिले के एसडीएम ने कहा-

बताया जा रहा है कि इस वीडियो की रिकार्डिंग कुछ ही दिनों पहले की है जब ये साहब लेखपाल बीवी के नाम पर पैसा लेते कैमरे में पकड़े गए. तब इस मामले को संज्ञान में मोहम्दाबाद जिले के एसडीएम ने लिया है और उन्होंने कहा कि इसकी घटना की जानकारी अभी-अभी हुई है. अभी तक इसकी कोई शिकायत भी नहीं की गई है. लेकिन जिले के एसडीएम ने कहा कि अब मामले की जानकारी मिल गई है तो अब इस घटना की तह तक जांच की जाएगी और मामले पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी.

 

Exit mobile version