Viral News : पति की मौत के बाद पत्नी ने मातम की जगह मनाया जश्न, आलीशान पार्टी में 500 लोगों को किया इन्वाइट

एक खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है। जिसमें एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसका मातम मनाने की जगह एक आलीशान पार्टी रखी जिसमें उसने कई लोगों को इन्वाइट किया और उन्हें रिटर्न गिफ्ट भी बांटे

wife organises party , wife organises party on husband death

Viral News : अक्सर आपने देखा होगा कि जब अगर आपके परिवार में किसी की डेथ हो जाती है तो काफी दुख होता है और तो और कोई ऐसा करीबी जो आपके दिल के बेहद करीब हो तो उसके इस दुनिया से चले जाने का दुख तो आपसे बर्दाश ही नहीं हो पाता और उसको भूलने में 2,3 महीने या कभी कभी तो साल भी बीत जाते हैं।

लेकिन यहां पर अगर बात जीवनसाथी (Viral News) की हो तो उनके चले जाने से तो मानो किसी की दुनिया ही तहस नहस हो जाती है। लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद जो किया वह बहुत लोगों के लिए समझ से परे था। उसकी इस हरकत ने जहां कुछ लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग तो उसके इस कारनामें के बारे में सुनकर ही हैरान रह गए।

दरअसल, 40 साल की केटी यंग नाम की महिला के पति ब्रैंडन की मौत स्ट्रोक और उसकी कॉम्प्लिकेशन की वजह से हो गई थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक केटी के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 12, 10 और 8 साल है। जानकारी के मुताबिक केटी ये नहीं चाहती थीं कि पिता की मृत्यु की वजह से बच्चे सदमे में चले जाएं बल्कि वे अपने पिता के साथ गुजरे अच्छे वक्त को याद करें। ऐसे में उन्होंने चर्च में रोने-धोने के भाषण और दुख भरे माहौल के बजाय एक ऐसी पार्टी आयोजित की, जिसमें उनके पति को खुशी-खुशी याद किया जाए।

ये भी पढ़ें : स्कूल प्रिंसिपल पर बलात्कार का आरोप लगा, वीडियो वायरल होने के बाद Train के आगे खुदी छात्रा

आपको बता दें कि इसके लिए उन्होंने 500 मेहमानों वाली एक आलीशान पार्टी रखी इसमें बाउंसी कासल, आर्ट एंड क्राफ्ट की चीज़ें और उनके पति के पसंदीदा चिप्स और डिप्स शामिल थे। उनके आर्ट और एल्बम भी दिखाए गए और मेहमानों को गुडी बैग में ये चीज़ें दी भी गईं। इतना ही नहीं संगीत के शौकीन उनके पति का पसंदीदा म्यूज़िक भी सुनाया गया। पार्टी उनके घर में हुई क्योंकि उनके पति को ये जगह और परिवार बहुत प्रिय था। बच्चे हंसते-मुस्कुराते रहे और केटी का कहना है कि इससे उनके पति की आत्मा खुश हुई होगी।

Exit mobile version