Viral News : राफा का विरोध करने पर बुरे फंसे Elvish Yadav मिल गाई जान से मारने की धमकी

'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) का विवादों से गहरा संबंध है।

YouTuber Elvish Yadav Receives Death Threats,YouTuber Elvish Yadav,YouTuber,Elvish Yadav,All Eyes On POK,Elvish Yadav news,All eyes on Rafah,YouTube,Bigg Boss OTT 2

नई दिल्ली : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) का विवादों से गहरा संबंध है। लगातार वह किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं। अब एक और बड़ी खबर आ रही है, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वास्तव में, एल्विश यादव ने ‘ऑल आईज ऑन राफा’ का समर्थन करने वाले लोगों के विरोध में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘ऑल आईज ऑन पीओके’ का पोस्ट साझा किया था। इसके बाद, एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर मौत की धमकियां मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें : Anant-Radhika के शादी के कार्ड की पहली झलक आई सामने, आखिर इसमें ऐसा क्या है खास जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने पोस्ट में कहा की, “मैं किसी भी धर्म के लोगों की हत्या की निंदा करता हूं लेकिन फिर भी मेरी आंखें पीओके की तरफ हैं।” हालांकि इस पोस्ट को देखकर कुछ लोग यूट्यूबर का समर्थन कर रहे हैं लेकिन कुछ अन्य लोगों को यह पोस्ट अप्रिय लगी है। सोशल मीडिया पर कई लोग एल्विश यादव को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “तुझे क्या लगता है कि तू राफा की जगह पीओके लिखेगा तो कूल लगेगा।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “कुर्बानी आ रही है।” एल्विश यादव ने धमकी के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, “अभी से डेथ थ्रेट्स मिलने लगी हैं मतलब कुछ तो बात है तो मिर्ची लग गई इनको।”

Exit mobile version