नई दिल्ली : एमपी के इंदौर में एक पूर्व सैनिक ने देश प्रेम भावना के साथ मंच पर देशभक्ति गाना गाया (Viral News) और उसी वक्त वो अचानक मंच पर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उनकी गिरावट दिखाई गई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत की संभावना साइलेंट हार्ट अटैक के कारण हो सकती है।
आपको बता दें कि हाथ में तिरंगा और सेना की वर्दी पहने हुए एक पूर्व सैनिक श्रद्धाभआव के साथ मां तुझे सलाम गा रहे थे(Viral News) । लेकिन जैसे ही वह मंच पर पहुंचा उनकी हालत खराब हो गई। वे गिर गए, लेकिन तिरंगा उनके हाथ में ही बना रहा। और वहां पर उपस्थित लोगों की तालियों की गूंज से उन्होंने उनका उत्साह बढ़ाया, लेकिन हार्ट अटैक आ जाने पर कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। क्योंकि सभी को लग रहा था कि अचानक इस तरह ज़मीन पर गिरना उनकी परफॉर्वेमेंस का ही पार्ट है जब थोड़ी देर बाद उनके पास एक अधिकारी आकर उनको जगाने की कोशिश करने लगा तो वो उठे ही नहीं उन्होंने देखा की उन पर किसी भी चीज़ का कोई असर हो ही नहीं रहा था। इसीलिए उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अगर समय रहते कोई उनके पास आकर स्थिति का पता लगा लेता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।
यह भी पढ़ें : राफा का विरोध करने पर बुरे फंसे Elvish Yadav मिल गाई जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि ये मामला है इंदौर के फूटी कोठी का जहां पर एक योगशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। और इस कार्यक्रम में बलजीत नाम के एक पूर्व सैनिक भी अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। बलजीत बहुत सारे सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी टीम के साथ देशभक्ति की परफॉर्मेंस करते हैं। उनका निवास स्थान इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में है।