Delhi Mayor Election : MCD और डिप्टी मेयर का चुनाव रद्द होने पर AAP में रोश की लहर आज विरोध में करेगी प्रदर्शन

Mayor Election, AAP, BJP

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव (Delhi Mayor Election) रद्द किए जाने का मुद्दा अब तुल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है। कल जब ये फैसला आया तो आम आदमी और बीजेपी ये दोनों की पार्टियां काफी गुस्से में नज़र आई। और दोनों नो MCD के सदन में ही खूब शोर शराबे के साथ हंगामा मचाना शुरु कर दिया था। दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव टल जाने के बाद कल आम आदमी के पार्षदों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़े बड़े पोस्टरर्स और बैनर्स के साथ खूब प्रदर्शन किया था। और आज के लिए ये अपडेट सामने या है कि आप चुनाव रद्द होने के विरोध में आज धरना प्रदर्शन कर रही है।

चुनाव स्थगित करने का उपराज्यपाल पर लगा आरोप

मेयर चुनाव टल जाने को लेकर कल सदन में हुए हंगामें के बाद डॉ. शैली ओबरोई ने क प्रेस कॉनफ्रैंस बुलाई। जहां पर उन्होंने चुनाव स्थगित करने के लिए उपराज्यपाल पर आरोप लगे थे। इसके बाद उन्होंने स बैठक को गली तारीख केले स्थगित कर दिया। आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को ही होना था लेकिन वो रद्द कर दियी गया।

ये भी पढ़ें : “भारत की चुनौती: पाकिस्तान की नसीहत!” भारतीय राजनीतिक चक्रव्यूह में एक नई कसौटी, पाकिस्तान की भारत को सलाह, लेकिन क्या यह समीक्षा के लायक?

आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था जोकि रद्द कर दिया गया। और इसके कारण में एमसीडी की ओर से एक औपचारिक नोटिस जारी करते हुए कहा गया कि कुछ समय पहले पीठासीन अदिकारी की न्युक्ति भी नहीं हो पाई थी इसी के चलते मेयर और डिप्टी मेयर की भी न्युक्ति नहीं की जाएगी। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में क्रोध देखा जा रहा है और इसीलिए पार्टी की ओर से आज धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version