IMD Weather Forecast Today: दिल्ली में आज हो सकती है भारी बारिश, ऐसा रहेगा यूपी-उत्तराखंड का हाल

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा यूपी में 20 से ज्यादा शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिजली के साथ उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है।

Weather

Weather: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश जारी है। आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली में भी बारिश की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बिजली भी चमक सकती है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इसके अलावा कल दिल्ली में बारिश की भी संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम

नोएडा और गाजियाबाद में कैसा रहेगा तापमान?

आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है।

यूपी-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के ज्यादातर जिलों में 30 जुलाई तक बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में आज और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 20 से ज्यादा शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी ज्यादा संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है।

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के मोहरा वाले बयान पर कहा कि मैं नहीं, आप..।

देहरादून में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज Weather अलर्ट लागू है। हालात को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। आईएमडी के मुताबिक, देहरादून में आज बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है। चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़ में ज्यादातर जगहों पर बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान में आज कैसा रहेगा हाल?

राजस्थान में कोटा, उदयपुर संभाग में कई जगहों पर बारिश की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। आने वाले समय में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version