मौसम : आज 2 मई का दिन है माना ये जा रहा है कि यूपी के आस पास इलाकों में मौसम (Weather News) थोड़ा शुष्क रहेगा और जिसके साथ ही गर्माहट से कुछ हद तक राहत मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में ये महीना लोगों को गर्मी से राहत देने वाला साबित हो सकता है क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से आने वाली तारीख 4 से 7 मई के बीच बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में अगर खास तोर से राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो बुधवार के दिन यहां का तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हुआ नज़र आया था इसके मुताबिक लोगों को मौसम (Weather News) से राहत मिलती हुई दिखाई दी थी। इसके साथ ही अगर आज यानी गुरुवार की बात की जाए तो आज भी दिल्ली का आसमान साफ ही रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर शानिवार को हल्की बारिश होने के आसार लग रहे हैं। इसको देखते हुए 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चलने वाली हैं।
उत्तर के इन राज्यों में होगी बर्फबारी
स्काइमेट की वेदर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में हल्कि बारिश के साथ थोड़ी बर्फबारी हो सकती है। हालांकि इन पर्वतिय इलाकों में गर्मी का कुछ खासा असर देखने को नहीं मिलता क्योंकि यहां का मौसम ज़्यादातर ठंड़ा ही रहती है।
और निरंतर बर्फबारी के चलते वहां पर लोगों को गर्मी का आभास भी नहीं होता। वहीं जहां एक तरफ मौसम विभाग की तरफ दिल्ली और यूपी में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई जा रही है तो वहीं बिहार, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में लू चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।