Weather Update Today: मानसून अब पूरी तरह अपने रंग में आ चुका है। कमोबेश पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए। हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। वहीं, बिहार के साथ यूपी के कई शहरों में भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को एक बार फिर यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई है।
आइए जानते हैं आज देश में मौसम कैसा रहेगा?
शुरुआत करते हैं राजधानी दिल्ली से। मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया लेकिन उमस भरी गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया। आईएमडी के मुताबिक आज भी दिल्ली में कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में ठंडी हवाओं के चलते आज मौसम सुहाना बना रहेगा।
(1) Heavy to very heavy rainfall with isolated extremely heavy falls likely over Northeast & adjoining east India during next 2-3 days and decrease in intensity thereafter. pic.twitter.com/a3WOWO820N
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2024
मुख्य बातें:
- बारिश: आज दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
- तापमान: अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास रहने का अनुमान है।
- हवाएं: ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना रहेगा।
- यूपी-बिहार: यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार में भी कई शहरों में बाढ़ का खतरा है।
- पहाड़ी क्षेत्र: हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बारिश जारी रहेगी। 11 और 12 जुलाई को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 09-12 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है।
Bihar is very likely to get isolated heavy (64.5-115.5 mm) to very heavy rainfall (115.5-204.4 mm) during 9th-12th July, 2024. pic.twitter.com/QoqfLulQq2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2024
यूपी के इन जिलों में होगी राहत भरी बारिश
यूपी में आज एक बार फिर मानसून पटरी पर लौटेगा। बीच में एक दिन के ब्रेक के बाद आज एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज बहराइच, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, श्रावस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं, राजधानी लखनऊ में अगले 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10-12 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/cyiAXNbNXu
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2024
हिमाचल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
पहाड़ों में भी मानसून की बारिश जारी है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जुलाई को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं। उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।