Delhi-NCR IMD का लेटेस्ट अपडेट पढ़ें, आज ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश और यूपी-बिहार में बाढ़

Delhi-NCR Weather Forecast: Delhi-NCR में आज मौसम विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना बताई है। लोगों को इससे गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं आज भी कई पहाड़ी जिलों में बारिश होगी। पढ़ें, देश में मौसम कैसा रहेगा?

Weather

Weather Update Today: मानसून अब पूरी तरह अपने रंग में आ चुका है। कमोबेश पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए। हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। वहीं, बिहार के साथ यूपी के कई शहरों में भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को एक बार फिर यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

आइए जानते हैं आज देश में मौसम कैसा रहेगा?

शुरुआत करते हैं राजधानी दिल्ली से। मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया लेकिन उमस भरी गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया। आईएमडी के मुताबिक आज भी दिल्ली में कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में ठंडी हवाओं के चलते आज मौसम सुहाना बना रहेगा।

 

मुख्य बातें:

यूपी के इन जिलों में होगी राहत भरी बारिश

यूपी में आज एक बार फिर मानसून पटरी पर लौटेगा। बीच में एक दिन के ब्रेक के बाद आज एक बार फिर मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज बहराइच, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, श्रावस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं, राजधानी लखनऊ में अगले 2 दिन तक भारी बारिश की संभावना है।

हिमाचल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

पहाड़ों में भी मानसून की बारिश जारी है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जुलाई को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर हैं। उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

देश के सबसे अमीर लोग इस राज्य में रहते हैं, दिल्ली या गुजरात नहीं! मुंबई भी टॉप-10 में नहीं

Exit mobile version