Web Series : दो ही दिनों में तेज़ी से वायरल हुआ Panchayat 3 का प्रहलाद जी वाला ये कमाल का डायलोग

Panchayat Season 3, Panchayat 3 Dialogues, Abhishek Tripathi, Raghubir Yadav, faisal malik Jitendra Kumar, Panchayat season 3 star cast, panchayat season 3 Dialogue

Web Series : हाल ही में, निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की लोकप्रिय वेब सीरीज (Web Series) “पंचायत 3” (Panchayat 3) ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। पिछले दो सीजन की तरह, इस तीसरे सीजन ने भी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है और हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। खासकर, “पंचायत सीजन 3” में दिखाए गए डायलॉग्स की स वक्त काफई ज़्यादा चर्चाएं हो रही हैं। जिनको लेकर हर तरफ काफी तारीफें हो रही हैं।

ये भी पढ़ें : चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने भोजपुरी अंदाज़ में काशी के लोगों को दिया स्पेशल मैसेज

आपको बता दें कि 28 मई को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज “पंचायत” का तीसरा सीजन (Panchayat 3) रिलीज हो गया है। जितेंद्र कुमार के स्टारिंग में इस सीरीज के नए सीजन की चर्चा सभी जगह हो रही है। नई कहानी और कुछ नए किरदारों के जादू से “पंचायत 3” वर्तमान में फैंस की पसंदीदा सीरीजों में शामिल हो गई है। इसके साथ ही, तीसरे सीजन में आपको एक से बढ़कर एक रोचक डायलॉग भी देखने को मिलेंगे।

इस सीरीज़ में ऐसे ऐसे हैं जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हैं और सुनने के बाद ऐसा लगता है कि आत्मा को संतुष्टि मिल गई है। हालांकि, कुछ लोगों के मन में शक है कि इस सीरीज का तीसरा सीजन है, तो इसमें कुछ विशेष हो सकता है, तो यहां तक कि सीरीज को पहले देखने का सुझाव दिया जाता है, जिससे खुद अपना निर्णय किया जा सके। हालांकि, अगर बात की जाए इस सीरीज के पहले और दूसरे सीजन के बेस्ट डायलॉग्स की, तो वे भी काफी शानदार हैं।

Exit mobile version