Big Boss OTT Season 3 में इस बार क्या कुछ होगा खास, जाने इस खास खबर में

बिग बॉस ओटीटी के आने वाले सीज़न यानी सीज़न थ्री का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और अब वो सीज़न 21 जून की तारीख को जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस बार का ये शो बेहद खास रहने वाला है।

bigg boss ott 3, bigg boss, bb ott, bigg boss ott season 3 house first look

Big Boss OTT : बिगबॉस ओटीटी सीज़न 2 के बाद अब उसके सभी फैंस को आने वाले सीज़न का भी बेसब्री से इंतज़ार है। सुनने में आया है कि इस बार भी शो सुपर डुपर हिट रहने वाला है। जिताना खास इसका पोस्टर है उतना ही खास इसका घर भी है।

आपको बता दें Big Boss OTT season 3 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुके हैं और इसी के साथ इस बार का शो काफी खास रहने वाला है। इस वक्त सी से जिड़ी एक नया अपडेट सामने आया है। और वो ये है कि बिग बॉस ओटीटी के सीज़न थ्री के घर का वीडियो सामने आया है। तो सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक प्यारा सा गार्डन एरिया है जहां पर स्वीमिंग पूरल है और बेठने की भी साफी सारी व्यवस्था की गई है।

इससे आगे बढ़ें तो लिविंग रूम के अंदर का नज़ारा भी मन को भा जाने वाला है उसके अंदर पोल्स और दीवारों के आस पास नज़र आ रहा ड्रेगन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। सिर्फ यही नहीं इसके अंदर मिड में नज़र आ रहा सोफा भी एक दम हटके है जिस पे अगर कोई बैठ जाे तो इसे काफी आराम मिलने वाला है। खेर इस लीविंग रूम में इसी सोफे पर बैठकर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से बातें करेंगे, और टास्क का डिस्कशन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें : तेजी से बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग-मेटल्स और मिडकैप स्टॉक्स ने भरा जोश

क्या है किचन एरिया कि खासियत ?

इस बार के बिगबॉस ओटीटी हाउस किचन को सादा और स्थिर रखा गया है। इसमें अधिक वाइब्रेंट और रंगीन लुक नहीं दिया गया है, बल्कि स्टोन वॉल टाइल्स के साथ एक एस्थेटिक दृष्टिकोण दिया गया है। आपको बता दें कि बीबी हाउस को कलरफुल पेंटिंग्स से सजाया गया है और घर में एक सजीव डेकोरेटेड मिरर भी है, जो पूरे क्षेत्र को रॉयल लुक देता है। इस मिरर पर गोल्डन आर्ट फ्रेम से सजावट की गई है, जो मिरर की सुंदरता को और बढ़ाता है।

लिविंग रूम में एक पीले रंग का सोफा रखा गया है। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी हाइलाइट दीवार पर हरे रंग का एक ड्रैगन बनाया गया है, और इसके आसपास लोहे की चेन लगी हुई है। इस कोने का उपयोग किसी विशेष गतिविधि के लिए किया जाता है। घर बहुत ही खूबसूरत है और प्रतियोगी भी बहुत दमदार हैं। अब इस शो कितना मजेदार होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Exit mobile version