डेटा चोरी की बात पर Whatsapp Head ने दिया Elon Musk को करारा जवाब

कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने Whatsapp पर आरोप लगाते हे कहा था कि ये ऐप लोगों का डेटा चोरी करता है जिसको लेकर अब Whatsapp के ओनर ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

Whatsapp head, will cathcart, reply, elon, musk, data leak

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही ट्विटर यानी एक्स के ओनर Elon Musk ने Whatsapp सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठाते हुए एक बड़ा बयान दिया था।। उन्होंने कहा था कि रात के समय में ये ऐप यूज़र्स का डेटा शेयर करता है। और अब इसी मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए Whatsapp के ओनर Will Cathcart ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई आरोप लगे हैं, लेकिन ये गलत आरोप हैं।

ये भी पढ़ें : आगरा की मस्जिद में खून से लथपथ महिला का शव मिलने से दहशत, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Will Cathcart ने पोस्ट के ज़रिए कही ये बात

आपको बता दें कि सोशल मीडिया ऐप Whatsapp को लेकर इस ऐप के ओनर ने बीते मंगलवार को ही अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए इस बात का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि पहले भी कई लोग ऐसा कह चुके हैं, लेकिन यह सही नहीं है और बार-बार एके ही बात को रिपीट करने का की मतलब नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पोस्ट पर आगे लिखा कि हम सिक्योरिटी को गंभीरता से लेते हैं। इसी वजह से End-to-End-Encrypt की सुविधा दी जाती है। मैसेजिंग ऐप हमें कोई डेटा नहीं भेजता।

Exit mobile version