चुनावी चंदों का पिटारा खुला तो सबसे अधिक BJP ने भुनाए, SBI ने 16,518 करोड़ रुपये के कुल 28,030 Electoral Bond बेचे

When the box of election donations opened, BJP encashed the most, SBI sold a total of 28,030 Electoral Bonds worth Rs 16,518 crore.

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों चंदा देने वाली Electoral Bond की जानकारी चुनाव आयोग ने गुरुवार रात सार्वजनिक कर दिया।चुनाव आयोग ने ये जानकारी अपने अधिकारीक वेबसाईट पर जारी की। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आँकड़े दो भाग में हैं। पहले में चंदा देने वालों का नाम और दूसरे में बॉन्ड को भुनाने वालों का नाम हैं। लिस्ट में किस कंपनी या व्यक्ति ने कितना बॉन्ड की राशि कितने तारीख को खरीदी इसकी जानकारी के साथ किस राजनैतिक पार्टी ने किस तारीख को कितना बॉन्ड भुनाए इसकी जानकारी है। हालांकि इस लिस्ट में इस बात का खुलाशा नही किया गया हैं कि किसने कितना बॉन्ड किसको दिया।

समय से पहले ही जानकारी सार्वजनिक

ज्ञात हो की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसबीआई ने 12 मार्च को चुनाव आयोग को बॉन्ड संबंधी जानकारी दिया थाा। जिसे आयोग को 15 मार्च को सर्वजनिक करनी थी। लेकिन आयोग ने 15 मार्च की समयसीमा से एक दिन पहले ही 14 मार्च को पूरा ब्योरा अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आँकड़े दो भाग में हैं। पहले में चंदा देने वालों का नाम और दूसरे में बॉन्ड को भुनाने वालों का नाम हैं। लिस्ट में किस कंपनी या व्यक्ति ने कितना बॉन्ड की राशि कितने तारीख को खरीदी इसकी जानकारी के साथ किस राजनैतिक पार्टी ने किस तारीख को कितना Electoral Bond  भुनाए इसकी जानकारी है। हालांकि इस लिस्ट में इस बात का खुलाशा नही किया गया हैं कि किसने कितना बॉन्ड किसको दिया।

Electoral Bond से जुड़े मुख्य आँकड़े

सबसे ज्यादा Electoral Bond खरीदने वाली कंपनी

बॉन्ड भुनाने में इन पार्टी का नाम

Electoral Bond भुनाने वाली पार्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी दोनों का नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा बॉन्ड भाजपा ने भुनाए पार्टी को करीब 80 फीसदी चंदा मिला। इसके अलावा कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडी-एस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आप, समाजवादी पार्टी ने भी बॉन्ड भुनाए। बॉन्ड भुनाने वालों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस, बीजद, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जेएमएम, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और जन सेना पार्टी भी हैं।

Exit mobile version